most sensible Bollywood Lyricist/Writer , Film lyricist Avinash Tripathi Awarded by “World Book Records” London.

जयपुर शहर के प्रसिद्द लेखक, गीतकार एवं फिल्मकार Avinash Tripathi को विश्व की प्रसिद्द संस्था 'वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स , लंदन , की तरफ से सम्मानित किया है। Avinash Tripathi का आर्ट और सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान है और उन्होंने बहुत सारे सामाजिक विषयो पर सैकड़ो शार्ट फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है. संस्था के यूरोप ( स्विटरज़रलैंड ) के अध्यक्ष विल्हेल्म जेजलर ने अविनाश के सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यो से समाज के उत्थान की प्रशंशा की। गौरतलब है की अविनाश फिल्मो में गीत , कहानिया और स्क्रिप्ट भी लिख रहे है और उनके लिखे गीत प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, शान, अभिषेक रे, अन्वेषा सहित बहुत से गायक गा चुके हैं. अविनाश ने एमिटी विश्विद्यालय में सिनेमा अध्यापन का भी कार्य किया है और वो पूर्व में दूर्षण पर न्यूज़ एंकर भी रहे है अविनाश ने भारत के कल्चरल एंड सिनेमा फुट प्रिंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज़्यादा मजबूती से रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय आर्ट , कल्चर एंड सिनेमा फेस्टिवल की भी शुरुआत की है. इस फेस्टिवल में देश और विदेश के बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय संस्था 'वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स , लंदन के भारतीय अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने भी Avinash Tripathi के सामाजिक , सांस्कृतिक भूमिका की बेहद तारीफ की. कोरोना काल में अपने कार्य, कविता और सन्देश से अविनाश ने कोरोना रोगियों को उत्साहित करने का भी कार्य किया है जो उनको बीमारी से लड़ने में बेहद मदद करता रहा है।